शिवराज सरकार द्वारा चालू की गई बुलडोजर की नीति पर कंप्यूटर बाबा ने किया पलटवार

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)- यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में एमपी सरकार के पूर्व मंत्री व महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीँ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान वर्तमान शिवराज सरकार द्वारा यूपी के तर्ज पर चालू की गई बुलडोजर निति पर पलटवार करते हुए कहा की है बुलडोजर कहाँ चलना चाहिए उन्हें मालूम होना चाहिए और गलत आदमी पर अगर बुलडोजर चलेगा तो उसका परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा केवा बुलडोजर चलने से कुछ काम नहीं चलता अच्छे काम करने से सरकार चलती है , अगर उन्हें अपना नाम कमाना चाहे मंत्री हो यह नेता हो अच्छा काम करें रोजगार की बात करें महंगाई की बात करें केवल बुलडोजर चलाने से कुछ काम नहीं होता है।