March 15, 2025

थाना दिवस में की गई पॉवर हाउस के पास अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत

 थाना दिवस में की गई पॉवर हाउस के पास अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत

जाजूनागर के लोगों ने की तालाब पाटकर बैंक्वेट हॉल में मिलाने की शिकायत।

बरेली :(वसीम अहमद)- बरेली के बहेड़ी में थाना समाधान दिवस में नगर पालिका के नाले को पाटकर अवैध कब्जा करने की शिकायत एडीएम से की गई। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद अवैध रूप से कब्ज़ा कर कराए जा रहे निर्माण कार्य को एसडीएम ने रुकवा दिया लेकिन आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में एडीएम वीके सिंह, एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायते सुनी। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के सीताराम दुबे ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने 9 मई को उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी कि पॉवर हाउस के सामने एक व्यक्ति नगर पालिका के नाले को पाटकर अवैध कब्जा कर रहा है जिसपर एसडीएम ने मौके पर पुलिस भेजकर काम रुकवा दिया था। उन्होंने कहा कि अब फिर मिट्टी डालकर वहां पटान किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका और तहसील प्रशासन भूमाफियाओं के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

उधर नगर के मोहल्ला जाजूनगर निवासी कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि मोहल्ला जाजुनगर में गाटा नंबर 206 में तालाब है लेकिन यहां बने दो बैंक्वेट हॉल के स्वामियों ने तालाब को पाटकर अपने अपने बैंक्वेट हाल में मिला लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में काफी बार शिकायत कि लेकिन हल्का लेखपाल ने उक्त लोगों से सांठगांठ कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि जब तक वह यहां के लेखपाल हैं कोई भी कब्ज़ा करने वालों का कुछ नहीं बिगड़ सकता। शिकायतकर्ताओं ने मामले की जांच किसी दूसरे लेखपाल से कराकर तालाब पर किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने की मांग की।

Bureau