March 15, 2025

बलरामपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

 बलरामपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–

जनपद बलरामपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया जो 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली को सदर विधायक पलटूराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सदर विधायक पलटू राम ने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण की जागरूकता के लिए शपथ दिलाया एवं शिक्षा विभाग पंचायत राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग को घर घर संचारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि सरकार आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए गंभीर है और जल जनित बीमारियों  दिमागी बुखार मलेरिया डायरिया आदि को रोकने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद बलरामपुर बाढ़ प्रभावित जनपद है ऐसे में संचारी रोग की संभावना अधिक रहती है और इसके बचाओ पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in