सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में जांच के नाम से मचा कोहराम,सभी मरीजों

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में जांच के नाम से मचा कोहराम,सभी मरीजों, तीमारदारों और आशा बहुओं को सीएचसी अधीक्षक ने भगाया अस्पताल से बाहर,पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बौद्ध अरविंद सिंह ने किया सीएचसी तुलसीपुर का औचक निरीक्षण,विभागीय जांच में मंत्री और अन्य अधिकारियों ने पकड़ी सीएचसी तुलसीपुर में फैला भ्रष्टाचार,गर्भवती से वसूली का मामला भी आया सामने, रजिस्टर से 5 महिलाओं ने दर्ज करवाई शिकायत, मंत्री ने की उनसे बात,3 महिलाओं ने स्वीकारा दवा के नाम पैसे की वसूली व बाहर दवा लिखने की बात,राज्यमंत्री के साथ स्थानीय अधिकारियों की रही मौजूदगी, आशा बहुओं के उत्पीड़न का मामला भी सामने आया, जिसपर मंत्री ने तहसीलदार के देखरेख में कमेटी बना जांच का दिया आदेश,अधीक्षक ने अपनी सफाई और जांच रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही,आशा प्रकरण पर पत्रकार पर बिफर उठे अधीक्षक,पत्रकार की शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा सूचना न देने का लगाया आरोप,राज्यमंत्री बोले जल्द से जल्द करें व्यवस्थाओं में सुधार,अधीक्षक पर लगे आरोप की होगी जांच- बोले राज्य मंत्री।