कौमी एकता सप्ताह का शुभारम्भ।

हाथरस/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हसमुद्दीन) नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस द्वारा भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गॉधी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 19.11.2022 से 25.11.2022 तक कौमी एकता सप्ताह मनाया गया। जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 19.11.2022 को कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ऊषा सक्सेना ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कौमी एकता सप्ताह मनाने का मुख्य उददेश्य समाज से ऊॅच, नीच, जात-पात या अमीर गरीब के बीच भेदभाव खत्म कर देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने में सहयोग देना है उन्होने कहा कि देश तभी सशक्त बन सकता है जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी होगी। उन्होने कहा कि पूरे सप्ताह के समारोह का उददेश्य पूरे भारत में अलग संस्कृति के लोगों के बीच अखडंता, प्रेम, सदभाव और भाईचारे की भावना का प्रसार करना है। इस अवसर पर सभी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में सहयोग हेतु शपथ दिलाई गयी।
नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस के तत्वाधान में विकास खंड सासनी के गांव में कौमी एकता सप्ताह के पहले दिन प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विकास खंड सासनी के स्वयं सेवक कपिल कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भारत में विविधता में एकता का वास्तविक मतलब समझना चाहिए सभी धर्म समुदाय के होने के बाबजूद हम सब एक है। सभी मतभेदों के बाबजूद भी हमें बिना किसी राजनीतिक और सामाजिक विरोधाभास के शान्ति से एक दूसरे के साथ रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए समाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इंन्दिरा गॉधी जी की जयन्ती के अवसर पर यह सप्ताह मनाया जाता है। इस सप्ताह के तहत 19 को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषाई सदभाव दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 को महिला दिवस एवं 25 को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है।