September 19, 2025
Breaking

उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने जल भराव से गुज़रा सीएमओ का काफिला

 उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने जल भराव से गुज़रा सीएमओ का काफिला

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया तथा टाइफाइड जैसी ख़तरनाक बीमारियां अपना पांव पसार रही हैं, इसी को लेकर सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी ने देहात क्षेत्र के अकराबाद स्वास्थ्य केंद्र के साथ पीएसी केन्द्र जिरौलीहीर सिंह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां गांव जिरौली हीरा सिंह के मुख्य मार्ग पर जल भराव के कारण सीएमओ का काफिला गंदे पानी से गुजर कर गांव में पहुंचा, जहां समय से टीका करण के साथ अन्य खामियां मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर बृजेश कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि अगले माह तक सभी खामियों को दूर कर ले अन्यथा विभागीय कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा, वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर आज तक पूर्व जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे का नाम चल रहा है, इस सम्बन्ध में सीएमओ ने बताया कि मार्च माह में बैनर बदले जाते हैं, तभी जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का नाम लिखा जायेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in