August 13, 2025

करीबी रिश्‍तेदार ने किशोरी से किया दुष्कर्म , ऐसे खुला भेद

 करीबी रिश्‍तेदार ने किशोरी से किया दुष्कर्म , ऐसे खुला भेद

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव में विवाहित बहन के यहां आए भाई ने बहन की ननद के साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के गर्भवती होने पर भाभी ने मायके ले जाकर गर्भपात कराने का प्रयास किया। मामले में किशोरी के पिता की तहरीर महिला सहित तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। किशोरी के पिता ने बताया कि उसके बेटे की शादी अकराबाद थाना क्षेत्र के नगरिया पटटी चाहरम निवासी शालिनी के साथ हुई थी। बताया कि तीन अक्टूबर को शालिनी का भाई लोकेश राघव बहन के मिलने आया था।

जिसने अपनी बहन की सहमती से घर पर अकेली 17 वर्षीय बेटी के साथ धमकाकर दुष्कर्म किया तथा मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। भयभीत किशोरी चुप रही। आरोप है कि किशोरी को गर्भवती होने पर एक माह बाद बहू शालिनी 35 हजार रुपये व जेवर लेकर किशोरी को अपने गांव बुला ले गई, जहां उसे दवा खिलाकर गर्भपात कराने का प्रयास किया गया। किशोरी की तबियत बिगडऩे पर गांव का सरवन कुमार व शालिनी रात नौ बजे घर पर छोडक़र भाग गए। किशोरी को घर लाते वक्त सरवन पर भी छेड़छाड़ कराने का आरोप लगाया गया है।


मामले में शालिनी, लोकेश व सरवन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है। एसएचओ बृजपाल सिंह ने बताया कि किशोरी को मेडीकल परिक्षण के लिए भेज दिया है। नामजदों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in