मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को मारी टक्कर हालत गंभीर

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट अवैध खनन कर मिट्टी लदी जा रहीं ट्रैक्टर ट्राली ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार श्याम कली उम्र करीब 46 वर्ष निवासी लालपुर कोठी मजरा मोइजुद्दीनपुर थाना मानपुर बिसवां से अपने घर जा रही थी तभी सीतापुर रेलवे क्रासिंग के निकट मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।ट्रैक्टर ट्राली ग्राम बेनीपुर का बताया जा रहा है जो मिट्टी का अवैध खनन करता है। वहीं पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।