March 15, 2025

सिटी बस परिचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, 4 महीने से नहीं मिला वेतन , 15 घंटे कराई जा रही है ड्यूटी

 सिटी बस परिचालकों ने किया विरोध प्रदर्शन, 4 महीने से नहीं मिला वेतन , 15 घंटे कराई जा रही है ड्यूटी

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:– नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहरों में चलाई जा रही सिटी बस के परिचालकों और ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनसे 15 घंटे ड्यूटी कराई जा रही है जिसको वाह पूरी ईमानदारी से कर भी रहे हैं। इसके बावजूद उनको 4 माह से वेतन नही मिल रहा है , और अभी तक परिचालकों को आई कार्ड भी नही दिए गए हैं , साथ ही शहर में सिटी बसों का न कोई रुट तय हुआ है , ई-रिक्शा और ऑटो वाले आवाज लगा कर सवारियों को बैठा कर ले जाते हैं इसलिए सवारियों को लेकर भी परेशानी हो रही है ।

सुपरवाइजर दीपक शर्मा ने बताया कि लखनऊ कंपनी में भी बात हो गई है चालक परिचालकों की समस्या के बारे में लखनऊ में कंपनी को भी बता दिया गया है। लखनऊ से अधिकारी आ रहे हैं वह कर्मचारियों से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान निकलेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान गौरव गंगवार , योगेश कुमार , अभय , परवेज , आफताब आलम ,योगेश शाक्य , कवीर , अजीत , आकिब , इन्द्र जीत , दिनेश कुमार अवनीश , विनोद , हेमेंद्र , विकास यादव पुष्पेन्द्र , विनय , वीरेश , सुनील कुमार , अमर पाल , सेवाराम , अजीत , पंकज , ओमकार , अक्षय कुमार , हिमांशु कुमार शर्मा , मनोज , सुरजीत , शेखर , सतेन्द्र आदि भारी संख्या में चालक परिचालक मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in