मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा

अयोध्या/उत्तर प्रदेश:–बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व जन्मदाता बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब के 16 वे पुण्यतिथि पर जनपद अयोध्या में बहुजन समाज पार्टी के समर्थक साथियों ने जीवनसाथी मैरिज लॉन में हजारो की संख्या में इकट्ठे होकर पुष्प अपिर्त कर श्रद्धांजलि देने का काम किया।
मंडल स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी मंडल के जोन प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक एवं इस तरह कुचले समाज को आंदोलित कर, इस दबे कुचले समाज में राजनीतिक, सामाजिक चेतना जागृत कर उनका मान सम्मान स्वाभिमान जगाने का काम किया। उन्होंने भूखे प्यासे रहकर, आजीवन संघर्ष करके देश के दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को राजनैतिक चेतना पैदा करके सत्ता तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया था, आज उत्तर प्रदेश सहित देश के कोने कोने में बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा जो तेजी के साथ फैली हुई है उसमें मान्यवर श्री कांशीराम जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मान्यवर श्री कांशीराम जी की चाहत रही है, कि इस देश में दलित शोषित पिछड़ा वर्ग इस देश का हुक्मरान बने और देश में समतामूलक समाज की स्थापना हो आज उसी आंदोलन, संघर्ष और उनके अभियान को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री बहन कुमारी मायावती जी पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
अध्यक्षता- श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे हैं अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी बिस्वनाथ पाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम साहब जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के तहत दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए भागीदारी देने का काम किया। आप इस तरह कुचले समाज को राजनैतिक ताकत का एहसास कराया।
विशिष्ट अतिथि- श्रद्धांजलि सभा में बतौर विशिष्ट अतिथि अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गौतम अपने विचार रखते हुए कहा कि मान्यवर श्री कांशीराम साहब कन्याकुमारी से कश्मीर साइकिल से यात्रा कर लोगों को महापुरुषों के संघर्षों को बताकर इकट्ठा कर उत्तर प्रदेश में चार चार बार बसपा की सरकार बनाने का काम किया,
संचालन- अयोध्या मंडल के सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदीप भारती रामगोपालपुर बसपा प्रत्याशी विधानसभा जलालपुर राजेश सिंह, बसपा प्रत्याशी विधानसभा आलापुर केडी गौतम, बसपा प्रत्याशी बीकापुर सुनील पाठक, पूर्व मंडल प्रभारी दयाराम राजभर, पूर्व बसपा प्रत्याशी अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, बसपा प्रत्याशी अयोध्या रवि मौर्या, विधानसभा गोसाईगंज प्रत्याशी राम सागर वर्मा, कृष्ण प्रताप कोरी, चेयरमैन नगर पंचायत जलालपुर कमर हयात अंसारी, मोहम्मद रिजवान, पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा ओम प्रकाश वर्मा, बलराम निषाद बसपा जिला अध्यक्ष गण फैजाबाद महिंद्र आनंद जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर के के अंबेडकर जिला अध्यक्ष बाराबंकी प्रमोद गौतम, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर राम सुरेश, दीपक भारती, अरविंद गौतम आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।