पूर्व में हुई चोरियो का चिरगांव पुलिस नहीं कर पाई अभी तक खुलासा

घटना सीसीटीवी में कैद
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–चिरगांव नगर में लगातार चोर दे रहे पुलिस को चुनौती मुख्य बाजार थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने एक दुकान के ऊपर लगे टीन सैड को खोलकर दुकान में प्रवेश किया वहां से करीब ₹33000 की नकदी तथा सामान चुरा ले गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी छानबीन की थी।
दुकानदारों का कहना था कि इसके पूर्व भी एक बर्तन की दुकान में से दो बार चोरी हो चुकी है एक के बाद एक हो रही दुकानदारों की चोरियो से चोरों के हौसले बुलंद है नगर के मुख्य बाजार में दिलीप सिंधी की किराने की दुकान है रविवार की शाम भी दुकान का ताला बंद करके घर चले गए थे सुबह आकर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है और चोरों ने दुकान के आगे वाले हिस्से में लगे तीन सेट के खोलकर चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया तथा गुल्लक को रखे हुए ₹8000 सिक्के तथा करीब 25000 का सामान चुरा ले गए इसके 1 सप्ताह पहले चोरों ने 15 दिन के अंतराल में नगरिया बरतन भंडार की दुकान में दो बार चोरी की जिसकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से ऊपर से बर्तन की बुरी बांधकर नीचे की ओर से की जा रही है और चोर बर्तन ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं इसके बाद चोरों ने किराने की दुकान को ही निशाना बना डाला लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में रोष व्याप्त है।