August 8, 2025

बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए एक्टर किसी भी उम्र में बन सकते है

 बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए एक्टर किसी भी उम्र में बन सकते है

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए एक्टर तो आप जिंदगी के किसी पड़ाव पर या किसी उम्र में भी बन सकते हैं लेकिन कलेक्टर बनने के लिए उम्र की एक सीमा है और कड़ी मेहनत लगन और शिक्षा प्राप्ति के बाद ही बन सकते हैं उक्त विचार बॉलीवुड फिल्म अभिनेता व टीवी सीरियल धारावाहिक कलाकार के के गोस्वामी ने अपने लहरपुर भ्रमण के दौरान बच्चों एवं छात्रों को समझाते हुए व्यक्त किए उन्होंने बताया शक्तिमान सीआईडी क्राइम पेट्रोल गुटर गू जूनियर जी शाका लाका बूम बूम मेरे ऐसे सीरियल हैं जिसमें कमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसाने का और समाज को जागरूक करने का पैगाम दिया गया है शीघ्र ही लहरपुर की ऐतिहासिक व पौराणिक इमारतों को सिनेमा के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जाएगा उप जिलाधिकारी लहरपुर अनुपम मिश्रा ने बुके देकर व शाल पहनाकर बॉलीवुड कलाकार का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सीतापुर व प्रशासक नगर पालिका परिषद लहरपुर दिव्या ओझा तथा तहसीलदार लहरपुर शशीबिंद नायब तहसीलदार लहरपुर हरीश रस्तोगी उर्फ गोलू डॉक्टर अख्तर हुसैन डॉक्टर रिजवान मास्टर वकील अहमद मास्टर जमाल अहमद मोहम्मद अफ्फान अंसारी रवि सिर्रस कुमार इस्लामुद्दीन सभासद सुल्तान अहमद समेत बच्चे और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in