पुलिस मार्डन सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने हाथो में तिरंगा झंडा लेकर प्रभात फेरी निकाली जहाँ स्कूली बच्चो के अंदर खासा उत्साह दिखाई दिया

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)– यूपी फतेहपुर जिले में आज पुलिस मार्डन सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने हाथो में तिरंगा झंडा लेकर प्रभात फेरी निकाली जहाँ स्कूली बच्चो के अंदर खासा उत्साह दिखाई दिया, शहर के प्रमुख चौराहो में आज तिरंगा झंडा लेकर निकले राष्ट्रीय गीत के साथ बच्चो ने कहा की आजादी के 75 वें स्वतंत्रा दिवस पर हर घर तिरंगा लगेगा जिसमे सबसे ज्यादा बच्चो के अंदर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीँ स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की आज PAC के सेना नायक के नेतृत्व में पुलिस मार्डन स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई, आजादी के महानायक के बारे में बच्चो जानकारियां दी गई है, PAC से प्रभात फेरी निकाली गई है जो खाम्बापुर जयरामनगर होते हुए स्कूल में आकर समापन हुई हैं |