September 19, 2025
Breaking

एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने किया वृक्षारोपण

 एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने किया वृक्षारोपण

पलिया कलां-खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)– पलिया नगर में कंप्यूटर शिक्षा देने वाला एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने वृक्षारोपण किया, इसी के साथ साथ वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ का आवाहन भी दिया गया।


बताते चलें कि पलिया नगर में बहुचर्चित कंप्यूटर शिक्षा देने वाला एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने सोमवार को ग्राम बड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में जाकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय की अंदर कई प्रकार के पेड़ लगाए इसी के साथ साथ बच्चों ने वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ के प्रति लोगों को जागरूक किया।

बातचीत के दौरान एप्टेक कंप्यूटर सेंटर के सेंटर हेड अनूप गुप्ता के माध्यम से बताया गया कि हमारे यहां बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक शिक्षा भी दी जाती जिसमें हम लोग वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ, सिलाई, कढ़ाई व अन्य कई प्रकार के प्रोग्राम करते है। इसी के साथ साथ उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को खाने-पीने की चीजें भी मुहैया कराई को पाकर बच्चों के चेहरे।

इस दौरान एप्टेक कंप्यूटर सेंटर की चेयर पर्सन अलका गुप्ता अध्यापक शबनूर फातिमा, सबिनूर खान,नैना व शिवम गोस्वामी व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य शमशुद्दीन मंसूरी व बच्चे मौजूद रहे।

Bureau