विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता सप्ताह और आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ने का संदेश दिया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह से आमजन को जोड़ने के संबंध में शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है।
तिथि वार निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर किला परिसर से गाँधी समाधि स्थल तक विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता सप्ताह और आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ने का संदेश दिया।
तिरंगा रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्दकिशोर कलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में दयावती मोदी अकैडमी, जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डायट रामपुर, राजकीय रजा इंटर कॉलेज, वाइटहॉल पब्लिक इंटर कॉलेज, महिला रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुंदर लाल इंटर कॉलेज और दीक्षित डिग्री कॉलेज सहित 34 विद्यालयों के 5500 से अधिक छात्र छात्राओं ने सम्मिलित होकर हाथ में तिरंगा थाम कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों और महापुरुषों को याद दिलाया।
तिरंगा रैली के दौरान सर्राफा बाजार में राजकीय जुल्फिकार कन्या इंटर कॉलेज, मिस्टनगंज में कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं, राजद्वारा में जैन इंटर कॉलेज, स्टेट बैंक तिराहे पर नेहरू नगर पालिका इंटर कॉलेज और गांधी समाधि स्थल पर श्री हरि इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से तिरंगा रैली का स्वागत किया साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इन कार्यक्रमों को देखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही रैली का समापन किया गया।
इस दौरान डीडीओ श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, डीसी एनआरएलएम श्री मंशा राम यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी से राजेश कुमार, डीपीआरओ श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी और एडीआईओएस श्री हरिनाथ यादव सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।