March 15, 2025

स्कूली बस के टूटे हुए शीशे की खिड़की पर बच्चे कर रहे मौत का सफर।

 स्कूली बस के टूटे हुए शीशे की खिड़की पर बच्चे कर रहे मौत का सफर।

ग्रामर्षि अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल की भारी लापरवाही,

यही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त।
भाजपा एमएलसी डॉ हरिओम पांडे का है स्कूल

अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)–ग्रामर्षि अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही। बस के पीछे टूटे हुए शीशे के बावजूद खिड़की के पास बैठ कर बच्चे कर रहे मौत का सफर।यही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त।बच्चों को पहले से था अंदेशा।होगी अनहोनी,25 सीटर बस में बैठाये गए थे 45 बच्चे।गद्दोपुर गोसाईगंज में है स्कूल।एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए बच्चे आए थे फैजाबाद शहर। वापसी में कोतवाली नगर के देवकाली बाईपास पर हुआ हादसा।भाजपा एमएलसी हरिओम पांडे का है स्कूल।स्कूल बस का ब्रेक हुआ फेल।ट्रक से टकराई, 1 दर्जन से अधिक बच्चे मामूली रूप से चोटहिल,लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हुआ प्राथमिक उपचार। आरटीओ विभाग की भी भारी लापरवाही बिना फिटनेस की चल रही स्कूली बस। आरटीओ विभाग अपनी लापरवाही छुपाते हुए मीडिया में  आरटीओ के फजीहत के बाद खानापूर्ति करते हुए एआरटीओ प्रशासन ने भाजपा एमएलसी डॉ हरिओम पांडे के स्कूल ग्रामर्षि अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल को जारी किया नोटिस।वाहन का शीशा टूटा हुआ था जबकि कार्यालय के अभिलेख के अनुसार वाहन का 2 माह पूर्व हुआ था फिटनेस। स्पष्ट करें किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ। वाहन में सीटिंग क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों को किया गया था सवार।नियम के विरुद्ध किए गए कार्य।मांगा स्पष्टीकरण।

Bureau