चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ रुकवाया बाल विवाह

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–- चाइल्ड लाइन की टीम ने पुलिस के साथ रुकवाया बाल विवाह,
नाबालिग दुल्हन को टीम ने लिया अपनी सुपुर्दगी में,
14 साल की नाबालिग का परिजन करा रहे थे बाल विवाह,
चाइल्ड लाइन की छापेमारी से मचा हड़कंप,
ढोलना थाना क्षेत्र के बिलराम कस्बे में किया जा रहा था बाल विवाह।