बाल श्रम रोकने के लिये चला चेकिंग अभियान

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक A.H.T.U देवेंद्र कुमार मिश्रा हमराह उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, हे0का0 अनिल कुमार सिंह, का0कुंवर बहादुर सिंह को साथ लेकर जनपद महोबा के कोतवाली क्षेत्र मे श्रम विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान अपने सहयोगियों को साथ लेकर बृहद स्तर पर बालकों से बाल श्रम/ बाल मजदूरी कराने बाले दुकानों/प्रतिष्ठानों व बिहारी फूड कारपोरेशन मील बिच्छू पहाड़िया व दाल मिल आरो प्लांट खनगा बाजार सराफा बाजार बस स्टैंड मैं चेकिंग अभियान चलाया गया। दुकानों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान कोई भी बाल श्रमिक भिक्षावृत्ति करते हुए नहीं पाया गया इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई की भविष्य मे कभी भी बच्चों से श्रम/ मजदूरी न कराए और उन बच्चों को पढने लिखने को प्रोत्साहित करें ।