March 15, 2025

इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर चौधरी सलमान क़ादिर ने दी बधाई

 इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर चौधरी सलमान क़ादिर ने दी बधाई

बाराबंकी: (आज़मी रिज़व ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार मनोनीत किये जाने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व लखनऊ ज़िले के पूर्व अध्यक्ष रहे चौधरी सलमान क़ादिर ने बधाई दी।चौधरी सलमान क़ादिर ने कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहाकि हमेशा मुसलमानो पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाना पूर्ण रूप से उचित है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने जिस तरह से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत किया है निश्चित ही उनके चयन से अल्पसंख्यक विभाग में खुशी की लहर है।चौधरी सलमान क़ादिर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया की उन्होने इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए चयन किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने अपने बयान मे कहाकि इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा सदस्य के लिए चयनित करने से न सिर्फ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग को मजबूती मिलेगी साथ ही साथ सदन मे भी अल्पसंख्यक समुदाय और विशेष रूप से मुसलमानो के मुद्दो पर भी चर्चा होगी।चौधरी सलमान क़ादिर ने बाकी अन्य सभी उम्मीदवारो को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का निर्णय सराहनीय एवं बधाई के पात्र है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in