August 9, 2025

घिरोर के ग्राम करपिया में आपकी सरकार-आपके द्वार कायर्क्रम के तहत आयोजित की गई चैपाल

 घिरोर के ग्राम करपिया में आपकी सरकार-आपके द्वार कायर्क्रम के तहत आयोजित की गई चैपाल

कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह चैधरी, आयुष, दयाशंकर मिश्र दयालु, सुरेश राही जैसी माननीय पधारे

मैनपुरी:(दिलनवाज)- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने विकास खंड घिरोर के ग्राम करपिया के पूवर् माध्यमिक विद्यालय परिसर में आपकी सरकार-आपके द्वार कायर्क्रम के तहत आयोजित चैपाल में ग्रामीणों से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, लाभाथीर्परक योजनाओं का फीडबैक लेते हुए कहा कि अंतिम पायदान के व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचे ताकि वह भी सम्मान के साथ विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन-यापन कर सकें। उन्होंने कायर्क्रम में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों तक बिना किसी असुविधा के पहुंचाने की दिशा में कायर् करें, बिना किसी भेद-भाव के संचालित योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

मा. मंत्रीगणों ने चैपाल में उपस्थित मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी करें, अधिकांश योजनाओं का मुख्य बिंदु परिवार की मुखिया महिला को रखा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर फीडबैक लेते हुये पाया कि गांव में स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतगर्त 105 शौचालय बने हैं, गांव की 155 पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन, 11 विधवाओं को निराश्रित पेंशन, 09 दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है, गांव में स्वच्छ पेयजल आपूतिर् हेतु 33 हैंडपंप स्थापित है जो सभी चालू दशा में हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 40 लाभाथिर्यों को लाभान्वित किया गया है, सभी आवास पूणर् हो चुके हैं, गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 05 समूह संचालित हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 462 कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है।

पंचायती राज मंत्री, प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने चैपाल में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज प्रदेश सरकार के मंत्री जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं साथ ही संचालित लाभाथीर् योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है, इसका भी सत्यापन पात्रों से सीधे संवाद कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विश्वास-सबका विकास के संकल्प के साथ बिना किसी भेद-भाव के प्रत्येक वगर् के पात्र व्यक्तियों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब कल्याण संकल्प को पूरा करने के लिए तेजी से कायर् कर रही है, गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की और उनका लाभ बिना किसी कठिनाई के समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को पहुंचाने का कायर् किया।

उन्होंने ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन की संचालित जन कल्याणकारी योजना पर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का हक है, योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, सुनिश्चित किया जाए, योजना का लाभ देने में किसी भी स्तर पर भेद-भाव न किया जाए, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त शौचालय योजना का लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों का तत्काल सत्यापन कर सूची तैयार कराई जाए और उन्हें प्राथमिकता पर लाभ दिलाया जाए।

Bureau