March 15, 2025

चांदपुर मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां समय से नहीं खुलता है आपूर्ति विभाग कार्यालय

 चांदपुर मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां समय से नहीं खुलता है आपूर्ति विभाग कार्यालय

बिजनौर: (आसिफ़ मंसूरी) बिजनौर के चांदपुर मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां समय से नहीं खुलता है आपूर्ति विभाग कार्यालय। राशन कार्ड धारक सुबह 10 बजे से ऑफिस के बाहर बैठकर अपने घर को लौट गये है। 2 घंटे इंतजार करने के बाद मायूसी छाई राशन कार्ड धारकों में। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा से की गई।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे से आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड की समस्या को लेकर पीड़ित कार्यालय पर पहुंचे हैं जहां उन्हें ऑफिस बंद मिलने के बाद पूरी तरह पीड़ितों ने नाराजगी जाहिर की है जहां उनका कहना है उत्तर प्रदेश की सरकार ने समय करीब 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑफिस खुलता है ।

लेकिन चांदपुर आपूर्ति कार्यालय अपनी मनमानी व हठधर्मिता के चलते सरकार के नियमों को ताक पर रखे हुए हैं जहां राशन कार्ड धारकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। कार्ड धारकों ने गंभीर आरोप भी यहां लगाए हैं। अब देखना होगा कि पूर्ति विभाग कार्यालय कर्मचारियों पर किया कार्रवाई होगी। उधर उप जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in