March 15, 2025

चंदन मार्केट के दुकानदार व्यापारियों ने घंटाघर परिसर पर किया आमरण अनशन

 चंदन मार्केट के दुकानदार व्यापारियों ने घंटाघर परिसर पर किया आमरण अनशन

चंदन मार्केट के सामने लगी फल एवं सब्जी की दुकानों को हटाने को लेकर कर रहे आमरण अनशन

इन व्यापारियों द्वारा लगातार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी नहीं हटाया गया यह अतिक्रमण इसके बाद बैठे आमरण अनशन पर

नगर पालिका मुर्दाबाद के नारों के साथ इन व्यापारियों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाए जाने की की मांग

चंदन मार्केट में स्थित हैं दर्जनों दुकानें कई समस्याओं को करना पड़ता है सामना मार्केट के सामने ही लगी है फल सब्जी की दुकाने

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर जिले के शहरी भाग में अतिक्रमण की समस्या हमेशा ही बनी रहती है जिस को हटाने के लिए नगर पालिका एवं जिला प्रशासन का लाखों का खर्च होता है लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण पर रोक नहीं लगाई जाती कुछ दिनों चलने वाली यह अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद पुनः मार्केट में अतिक्रमण कर बैठ जाते हैं सरकार एवं जिला प्रशासन से अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार आवाज उठती रहती है

यही नहीं इन छोटे हाथ ठेले पर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले छोटे दुकानदार जो कि अपनी रोजमर्रा की आजीविका ऐसे ही कमाते हैं इनको स्थाई जगह देने की बात कई बार उठ चुकी है लेकिन जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के कान के ऊपर जूं तक नहीं रैगती और हर साल कई बार अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार को लाखों का नुकसान झेलना पड़ता है अब ऐसे में बड़े दुकानदारों के सामने छोटे दुकानदार जो अपनी आजीविका कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

उनको हटाने के बाद उनके ऊपर रोजी रोटी कमाने का संकट गहरा जाता है कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को इन छोटे दुकानदारों को एक स्थाई जगह देकर इस अतिक्रमण की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है शहर में अतिक्रमण की वजह से एक समस्या ट्राफिक की भी खड़ी हो जाती है आवागमन में आम जनमानस को अतिक्रमण की वजह से काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है वही पुलिस प्रशासन को भी समस्या से दो-चार होना पड़ता है अब देखने वाली बात यह होगी इस समस्या से आखिर कब तक मिलती है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in