चेयरपर्सन ने सीवरेज लाईन का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर:–चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने जल निगम को चेतावनी दी कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो वह शासन को लिखेगी।पालिका के जलकल एवं निर्माण विभाग के तकनीकी अभियंताओं के साथ चेयरपर्सन ने मेरठ रोड पर चल रहे उत्तर प्रदेश जल निगम के कार्य को देखा। जल निगम का प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर उपाध्याय भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान लगभग छह फीट खोदी जा रही लाइन में नीचे उतर कर मेन हॉल का निरीक्षण किया गया।
प्रोजेक्ट इंजीनियर से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मैनहोल 16 फीट गहरा है। मेनहोल की सफाई के सवाल पर जल निगम के अधिकारी संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। चेयरपर्सन ने कहा कि सीवर की सफाई नहीं होगी तो 36 करोड़ रुपये शहर में सीवर के काम में लगाने का कोई लाभ नहीं है। जलकल अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता जल कपिल कुमार, अवर अभियंता निर्माण अशोक धींगरा, मनोज बालियान, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।