September 19, 2025
Breaking

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने डीडीयू चिकित्सालय का किया निरीक्षण

 उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने डीडीयू चिकित्सालय का किया निरीक्षण

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती बच्चों के तीमारदारों से वार्ता कर प्रदत्त की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं सुविधाओं व बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमएस डा0 अनुपम भास्कर से उपलब्ध दवाओं व पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों के विषय में जानकारी करते हुए निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में समुचित साफ-सफाई रखते हुए भर्ती मरीजों व बच्चों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।


इस अवसर पर उन्होंने वार्ड में भर्ती बच्चों सुरभि, लक्ष्य, मोनिका, प्राची, गोलू, परी समेत अन्य बच्चों से बातचीत करते हुए उनसे स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी सवाल पूछे जिनका बच्चों ने बिना झिझके जवाब दिया। वार्ड में 15 बच्चे भर्ती पाये गये जिनमें अधिकांश को सर्दी, जुकाम व बुखार की समस्या थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम, आक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in