August 8, 2025

जामिया बहरूल उलूम ग्रुप ऑफ कॉलेज बहरियाबाद का मना 56 वा स्थापना दिवस

 जामिया बहरूल उलूम ग्रुप ऑफ कॉलेज बहरियाबाद का मना 56 वा स्थापना दिवस

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– खबर गाजीपुर से है जहां आज नववर्ष के दिन ही बहरियाबाद में जामिया बहरुल उलूम ग्रुप आफ कॉलेज 56वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रभात कुमार जी रहे। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर क्षेत्र के लोगों का मन मोह लिया एवं यह देखकर मुख्य अतिथि ने कहा कि लोग जो शहर में अपने बच्चों के प्रति अपेक्षा करते हैं कि हमारा बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूलों में पढे और उनका नाम रोशन करें। लेकिन गांव के बच्चे भी कुछ कम नहीं है बहरियाबाद में अब्दुल वाजिद अंसारी जी ने शिक्षा की अलख जगाई हुई है वह काबिले तारीफ है। हम उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं एक गांव को बच्चों को अच्छी शिक्षा दे अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रबंधक के भाई पूर्व ग्राम प्रधान निसार अंसारी जी ने कहा कि सबसे पहले इस क्षेत्र में मेरे पिताजी ने इन विद्यालयों की नींव रखी थी जिसका हम लोग आज 56 वा स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हिंदू मुस्लिम एकता में विश्वास रखते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in