वृक्षारोपण जन आंदोलन को उत्सव के रूप में मनाएं-प्रमुख सचिव

समान पक्षी बिहार को विकसित करने के लिये होगी ड्रोन मैपिंग
प्रमुख सचिव ने समान पक्षी बिहार का किया निरीक्षण
किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–सोमवार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र प्रसाद ने समान पक्षी बिहार का निरीक्षण किया।उन्होंने वृक्षारोपण जन आंदोलन को उत्सव के रूप में मनाने व समान पक्षी बिहार क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश देकर पौधारोपण भी किया।
सोमवार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व वृक्षारोपण अभियान के नोडल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने समान ग्राम सभा के बरियार में वृक्षारोपण की तैयारियों का निरीक्षण किया।बरियार में वन विभाग ने ग्राम समाज की जमीन पर 10 हेक्टेयर में 20 हजार गड्ढे खुदवाकर तैयार कराए हैं।वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार से वन विभाग किशनी क्षेत्र में 160 हेक्टेयर में 3 लाख 20 हजार पौधे रोपित करेगा।प्रमुख सचिव जितेंद्र प्रसाद व अधिकारियों ने समान पक्षी बिहार में पीपल,बरगद और पाकड़ के पौधे लगाए।प्रमुख सचिव ने बताया कि उन्हें अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि समान पक्षी बिहार के विकसित होने में दिक्कत आ रही है।
कुछ किसानों की जमीन इसके बीच में आ रही है।पक्षी बिहार के एरिया की ड्रोन से मैपिंग कराकर किसानों से बात की जाएगी।बदले में किसानों के समक्ष अन्य जगह जमीन देने की बात भी रखी जायेगी।उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह व प्रधान उमेश शर्मा की वृक्षारोपण अभियान में अच्छी तैयारियों के लिए सराहना की।उन्होंने प्रधान उमेश शर्मा से शासकीय कार्यालयों विद्यालय,पंचायत भवन व ग्राम सभा की जमीन पर पौधारोपण कराने को कहा।
इस मौके पर सीडीओ विनोद कुमार,एसडीएम राम नारायण,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एसएन मौर्य,जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह,वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह,फॉरेस्ट रेंजर सर्वेश भदौरिया,प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह,प्रधान उमेश शर्मा,सहायक वन जीव प्रतिपालक वीरेंद्र पाल सिंह,आशुतोष यादव,मोनू शाक्य सहित कई लोग मौजूद रहे।