August 10, 2025

बेटा बेटी के जन्मदिन को पौधे लगाकर मनाएं-प्रदीप चौहान

 बेटा बेटी के जन्मदिन को पौधे लगाकर मनाएं-प्रदीप चौहान

बसैत में आयोजित पौधारोपण में पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने पौधारोपण महाअभियान के तहत ग्राम बसैत के रघुरूप बाल विधा मन्दिर में पौधारोपण किया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष ना सिर्फ हमारे साथी मित्र है बल्कि वो सच्चे साथी भी है जो हमारे जीवन मे हमारे प्रत्येक क्षेत्र में काम आते है पौधारोपण जन आंदोलन को सफल बनायें जाने में प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए,और इतना ही नही बेटा बेटी के जन्मदिन पर पौधे लगाने चाहिए,शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधे लगाना जरूरी है,इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी महेश त्रिपाठी ब ग्राम प्रधान संतोष कमल ने भाजपा जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया,इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर,सचिब अर्जित यादब,हरेंद्र कुमार महेश शाक्य,दुर्वेश दुबे,सौरभ पाण्डेय,ललित त्रिपाठी, पारस पाण्डेय,मोनू चोवे, जितेंद चौहान आदि मौजूद रहे।

Bureau