चार के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज

एलाऊ/मैनपुरी:(दिलनवाज)- थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव ब्यूती कटरा निवासी अमित कुमार कठेरिया पुत्र मोजीलाल कठेरिया ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया। हमारे गांव के ही निवासी जयपाल सिंह चौहान शनिवार को देर शाम हमारे घर पर आए थे। कहा हमारे खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल की खुदाई होनी है, तो मैंने मना कर दिया। तभी उनके परिवारी जन रनवीर पुत्र शीतल, सुनील पुत्र रनवीर, विभु पुत्र नीलेश मेरे घर के सामने आ गए। जातिसूचक गाली देकर अपने हाथों में लाठी-डंडे व लोहे की रॉड लेकर आ गए। मेरे भाई रामू लाल के साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी। जिससे मेरे भाई के गंभीर चोटें आई हैं। मेरे दूसरे भाई सर्वेश कुमार के दांत तोड़ दिए। मारपीट करने के बाद उक्त लोग मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।