August 13, 2025

एटा मे विधार्थियों के लिए कैरियर काउंसिल आयोजित की गयी

 एटा मे विधार्थियों के लिए कैरियर काउंसिल आयोजित की गयी

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति व एक्सपर्ट रहे उपास्थि

एटा:(आमिर हयात)– जिला पंचायत परिषर स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में वृहस्पति वार को नोएडा इंटरनेशन यूनिवर्सिटी की ओर से करियर कॉउंसिलिंग सेमिनार आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व डीजीपी श्री विक्रम सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा,एक कोर्स के साथ दूसरा डिप्लोमा करने का प्रावधान नई शिक्षा नीति में शामिल है इससे बच्चों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे।
पूर्व डीजीपी ने कहा कि उनका एटा से पुराना नाता रहा है यहां एसएसपी रहने के दौरान लोगों से काफी लगाव रहा था।

युवाओं को बेहतर करियर का टिप्स देते हुए कहा कि विना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता जो बच्चा मेहनत करता है वही सफल होता है।बताया कि नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में 75 कोर्सेज हैं,जो रोजगारपरक हैं वर्तमान में बच्चे लोकप्रिय कोर्सेज चाहते हैं इनमें इंजीनियरिंग, लॉ मैनेजमेंट,फाइन आर्ट्स,एग्रीकल्चर,ऑर्किटेक्चेर एजुकेशन आदि शामिल हैं।यहां स्कोलरशिप भी है। बच्चा अगर प्रतिभाशाली है उसके मार्क्स अगर अच्छे आये तो वह स्कोलरशिप के योग्य बन जाता है।

अंतराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी से समझौते के तहत ऐसे बच्चों को विदेशों में भी भेजने की व्यवस्था है।30 देशों के बच्चे इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। वहीं 92.7 fm से आयी आर जे कल्पना जादोन ने सभी को मोटिवेट किया | कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से विजय कुमार मिश्रा, विनीता तिवारी, स्वागत पचौरी, अतुल सिंह आदि सेकडों की संख्या मे प्रिंसिपल, स्कूल मैनेजर , टीचर्स व विधार्थी उपास्थि रहे | एटा मे कार्यक्रम संयोजक अनुज प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया |

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in