शार्ट सर्किट से कार मे लगी आग, बाल बाल बचे सवार

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)– लखनऊ से रुपईडीहा जा रही एक कार मे शहाबपुर टोल प्लाजा के निकट शार्ट सर्किट से आग लग गयी कार मे सवार सभी लोग सुरक्षित रहे मौके पर मौजूद टोलकर्मियों ने धू धू कर जल रही आग को बुझाया।शनिवार की शाम करीब 6 बजे शहाबपुर टोल प्लाजा पर उस समय अफरातफरी मच गयीं जब लखनऊ से रुपईडीहा जा रही कार नम्बर यूपी 32 जे एम 4307 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी।
आग की लपटें गाड़ी को अपने आगोश में लेती उससे पूर्व कार चालक सुंदर लाल ने गाड़ी को बन्द कर दिया और कार में सवार अमरनाथ सोनार,सुरेश कुमार सोनार व गिरजा देवी सोनार ने गाड़ी से उतर कर जान बचायी मौके पर मौजूद टोलकर्मियो ने पहले कार्बन डाइऑक्साइड गैस से आग बुझाने की कोशिश की परंतु आग को काबू न करने पर सभी टोलकर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाया।