March 15, 2025

क्या कोई चाचा अपने भतीजे के साथ जमीन के टुकड़े के लिये कर सकता है ऐसा जैसा किसीने सोचा भी नही हो

 क्या कोई चाचा अपने भतीजे के साथ जमीन के टुकड़े के लिये कर सकता है ऐसा जैसा किसीने सोचा भी नही हो

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ऐसा ही एक मामला ललितपुर जिले के थाना तालबेहट के ग्राम टेटा से सामने आया है जहां पर एक चाचा ने अपने भतीजे को लगभग 3 दिन पहले उसके ही घर से बंदी बनाया था और उसे लगातार डरा धमका रहा था जिसकी सूचना उसके भतीजे देशराज ने संबंधित चौकी तेरईफाटक को भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद उसके चाचा ने देशराज को देशराज के मुताबिक 22 फरवरी को घर से उठाया था उसके बाद उसके मुंह में कुछ भर दिया एवं मुंह को फेवीक्विक से चिपका दिया वही उसके हाथ भी फेवीक्विक से चिपका दिए उसके बाद आज सुबह उसकी आंख ललितपुर जिले के नगर पालिका वार्ड नंबर 2 में स्थित बयाना नाल मैं खुली कीचड़ में लथपथ देशराज मोहल्ले में पहुंचा तब मोहल्ले में उसकी मुलाकात वार्ड नंबर दो के पार्षद से हो गई पार्षद ने अपना कर्तव्य निभाते हुए उसे सदर कोतवाली ले गया लेकिन उसका मुंह बंद होने की वजह से वह कुछ बोल नहीं पा रहा था इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर बड़ी मशक्कत के बाद उसके हाथ एवं मुंह को खोला गया तब उसने अपने साथ हुई आपबीती कैमरे के सामने एवं पुलिस के सामने बताया मुझे याद भी नहीं है कि उसे कहां कहां और किस हाल में रखा गया बस उसे इतना भर याद है कि उसे एक काली कलर की मोटरसाइकिल से 2 लोग लेकर गए थे अब देखने वाली बात होगी इस प्रकरण में पुलिस क्या कार्रवाई अमल में लाती है जबकि पीड़ित अपनी शिकायत संबंधित चौकी में पहले ही दे चुका है अपने साथ हुई इस घटना से देशराज काफी भयभीत है और वह गांव तक छोड़ने की बात कर रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in