August 9, 2025

केबिल टीवी ऑपरेटर्स ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 केबिल टीवी ऑपरेटर्स ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश:–पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन चीफ मेनेजिंग डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड, के नाम डीएम को सौंपा। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचेपश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने ने बताया कि केबिल टीवी ऑपरेटर्स अपने केबिल के तारो को पोल पर बांधने के लिए विभाग की अनुमति दिलखलाऐ अन्यथा अपने केबिल के तारों को 7 जून 2022 तक पोल से स्वयं उतार ले उसके बाद बिना किसी सूचना के विभाग द्वारा केबिल के तारों को पोल से हटा दिया जाऐगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के 95 प्रतिशत केबिल टीवी ऑपरेटर्स की एक मात्र आय का साधन केबिल टीवी उधोग ही है, जिसे ऑपरेटर्स विगत 25 वर्षो से संचालित करते आ रहे है, तथा जब से गुडस एण्ड सर्विस टैक्स लागू हुआ तभी से केबिल टीवी ऑपरेटर्स जी एस टी मे रजिस्टर्ड है एंव नियमित रिटर्न फाईल करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि इतने समय से विद्रुत विभाग ने केबिल के तारों को पोल पर बांधने की स्वीकृति के सम्बन्ध में कभी भी अवगत नहीं कराया है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in