केबिनेट मंत्री व राज्यमंत्री पहुंचे कासगंज

कासगंज:(जुम्मन कुरैशी)– सूबे की योगी सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज कासगंज पहुंचे, जहां उन्होंने महिला कल्याण एवं वाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ मंडी समिति में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सबसे पहले गौशाला की व्यवस्थाएं परखीं, उसके बाद गायों को गुड़ और हरी घास खिला कर गौ माता का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने जनपद वासियों से गौ माता के लिए चारा दान करने की अपील की, तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री एके शर्मा व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ काली नदी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुँचे, जहाँ उन्होंने एसटीपी का निरीक्षण कर इसकी जानकारी की, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस दौरान कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट अब हर शहर की जरूरत है शहर से आने वाला दूषित जल नदी को दूषित ना करें इसके लिए जल का शोधन जरूरी है और जल के शोधन के बाद इसे नदी में छोड़ा जाए इससे बेहतर यह होगा कि पानी में केमिकल की मात्रा जांचने के बाद इसे खेती में भी इस्तेमाल करने लायक बनाना चाहिए इस पानी का इस्तेमाल शहर की सड़कें साफ करने में भी किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि बारिश से पहले प्रदेश भर के नगर निकायों में नालों की सफाई के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिससे आम जनमानस को जलभराव का सामना ना करना पड़े l