August 9, 2025

डकैती का पर्दाफाश हो

 डकैती का पर्दाफाश हो


झांसी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–नुनार में डकैतों के जानलेवा हमले में घायल श्रेयांश,संदीप जैन का झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हाल-चाल जानते हुए भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक जैन ,प्रिंस जैन,सोनू ,कुलदीप जै,पवन यादव आदि. पूर्व राज्य मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर तत्काल डकैतों की गिरफ्तारी की मांग की प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि नगदी और जेवरात की बरामदगी न होने और डकैतों के ना पकड़े जाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डकैत लगभग 40 लाख का नगद जेवर,सोना चांदी लूट कर ले गए हैं इसके साथ ही जैन मंदिर की गुल्लक भी लूट कर ले गए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in