March 15, 2025

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित मकानों में घुसी बस

 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित मकानों में घुसी बस

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– तहसील गरौठा के ग्राम शीला में गरौठा से झांसी की ओर जा रही बेतवा कंपनी की बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित मकानों में घुसी बस जिससे जगदीश शर्मा के गेराज में रखा ट्रैक्टर में बस ने जोरदार टक्कर मारी वही रखी मोटरसाइकिल को भी घसीट कर ले गई बस के द्वारा विद्युत का पोल भी टूट गया बताया जाता है बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था आज आज बड़ा हादसा होते-होते बचा लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बताया गया बस ड्राइवर शराब के नशे में चूर था प्रतिदिन यह बस 100 की स्पीड से निकलती है कई बार इस कंपनी की बसों के द्वारा हादसा हो चुका है लेकिन मालिक अपनी मनमर्जी के द्वारा बसों को संचालन कर रहे हैं कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा पाठक ने मौके की नजाकत को समझते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को समझाया क्योंकि ग्रामीणों में भारी रोष था यह बस वाले रोज अपनी मनमानी के तरीके से वाहन चलाते हैं कभी भी बड़ी जनहानि का अंदेशा बना रहता है वही क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा पाठक ने ग्रामीणों को समझा करके शांत किया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया जब तक हमारे नुकसान का मुआवजा हमें नहीं दिया जाएगा हम बस को यहां से जाने नहीं दगे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in