March 15, 2025

बस और टैंकर की भिड़ंत

 बस और टैंकर की भिड़ंत


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल पर रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर हो गई।इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल आपको बता दें मंडावर थाना के बिजनौर मंडावर रोड के मालन नदी के पुल पर तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बस में सवार एक व्यक्ति तस्लीम की उपचार के दौरान मौत हो गयी।जबकि इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रहीं है।उधर हालत गंभीर होने के कारण कुछ यात्री को मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उधर मृतक तस्लीम के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अनिल कुमार ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाय है।उधर सीओ ने बताया कि इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।जबकि 16 यात्री घायल है और 2 की हालत गंभीर है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in