March 15, 2025

बिजनौर में युवक का जला हुआ शव पड़ा मिला,पुलिस शिनाख्त में जुटी

 बिजनौर में युवक का जला हुआ शव पड़ा मिला,पुलिस शिनाख्त में जुटी


बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)- बिजनौर के तहसील धामपुर के शेरकोट एवं स्योहारा थाना क्षेत्र में पिछले 79 दिनों में दो युवकों के जले हुए शव मिल चुके हैं। सोमवार शाम स्योहारा के गांव मुबारकपुर मधु के जंगल में तालाब के पास से युवक का अधजला शव मिला है। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। वहीं इसी वर्ष चार मार्च को शेरकोट के गांव भनौटी मार्ग पर युवक का जला हुआ शव मिला था, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं सकी है।


हत्या कहीं और कर शव की पहचान छुपाने को फेंकने की आशंका।शेरकोट एवं स्योहारा दोनों ही स्थानों पर जले हुए शव मिलने के मामले में पुलिस भी प्रथमदृष्टया स्पष्ट रूप से मानती है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए यहां लाकर जलाया गया है।

हालांकि सोमवार को स्योहारा के गांव मुबारकपुर मधु में मिले युवक के शव की पहचान के लिए पुलिस गांव के ही एक लापता युवक के स्वजन से प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक इसी गांव का हो सकता है, लेकिन शेरकोट में चार मार्च 2022 को मिले 25 से 30 साल के युवक की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।


शेरकोट के भनौटी मार्ग पर सुनसान इलाके में युवक का शव मिला था। उसके गले में सोने की चेन व दाहिने हाथ में अंगूठी भी मिली थी। युवक को प्लास्टिक के बोरे के साथ जलाया गया था। जिससे स्पष्ट था कि मृतक के साथ लूट-पाट जैसी घटना नहीं हुई है, उसकी हत्या अन्य स्थान पर कर शव यहां लाकर जलाया गया है।

इस मामले में उच्चाधिकारियों की देखरेख में पुलिस ने सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस, डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम सहित गहन जांच की थी, लेकिन बीते 79 दिनों में युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश सहित बार्डर से लगे उत्तराखंड के कई थानों में भी शव के फोटो व जानकारी भेजने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।स्योहारा के मामले में कुछ ग्रामीणों से पहचान कराई जा रही है, जल्द ही पहचान हो जाएगी। वहीं शेरकोट के मामले में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। प्रयास जारी हैं, आशा है जल्द पहचान हो जाएगी।

Bureau