August 9, 2025

सोहम आश्रम पर प्रत्येक मंगलवार को होगा बूंदी वितरण

 सोहम आश्रम पर प्रत्येक मंगलवार को होगा बूंदी वितरण

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–नगर के सोहम आश्रम पर अब हर मंगलवार को भक्तों द्वारा बूंदी वितरण किया जाया करेगा, आश्रम पर स्वामी नारायन स्वरूप महाराज के साथ भक्तों ने पहले आश्रम पर स्थित हनुमान प्रतिमा पर पूजा कर सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया इसके बाद आश्रम के वाहर हाइवे पर निकल रहे लोंगों को बूंदी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पर प्रमुख रूप से राजवहादुर सिंह चौहान अनिल गुप्ता,मुकेन्द्र दुबे,सभासद आदेश गुप्ता,प्रशान्त तिवारी, अरविंद गुप्ता,अनूप चौहान, गुड्डन चौहान,निखिल गुप्ता,उज्ज्बल गुप्ता,पारस गुप्ता,पंकज यादव,धीरज पाल, विवेक चौहान,बिजिल चौहान,दीपेंद्र चौहान, अजित राठौर, अमरदीप चतुर्वेदी,रमाकान्त गुप्ता,भूरे गुप्ता, राजमनी चौहान, भूरे गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in