दबंगों की दबंगई ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द मे देखने को मिली

दबंगों की दबंगई ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द मे देखने को मिली
आज सुबह उक्त दबंग लोग महिला के प्लाट पर पहुंच गए और महिला के प्लाट पर लगी चौहद्दी को उखाड़ फेंका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
25 फरवरी को थाना दिवस में दिया था शिकायती पत्र लेकिन दबंगों ने आकर कर लिया था महिला से राजीनामा
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–महिला पीड़िता ने सदर कोतवाली में एक शिकायती पत्र आज फिर दिया और बताया कि उसका प्लाट मसौरा खुर्द में है जिस पर उसका कब्जा है लेकिन कुछ दबंग लोग आज उसके प्लाट पर आए और उसके प्लाट पर आकर तोड़फोड़ कर दी एवं उसके द्वारा की गई चौहद्दी को दबंग लोगों ने उखाड़ दिया एवं धमकाया भी बता दें कि लगभग 25 फरवरी को थाना दिवस में दबंगों की दबंगई से छुब्द्ध होकर उक्त महिला ने शिकायती पत्र दिया था और बताया था कि दबंग लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जब महिला थाने दिवस में शिकायत करने आई थी तो उक्त लोग भी थाने दिवस में पहुंच गए थे और महिला से राजीनामा कर लिया तब महिला वहां से संतुष्ट हो कर चली गई लेकिन आज सुबह फिर उक्त दबंग लोग महिला के प्लाट पर पहुंच गए और उसके द्वारा किया गया कब्जे को दबंगई से उखाड़ फेंका जिसका वीडियो भी महिला ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई अमल में लाता है जबकि वीडियो में साथ देखा जा रहा है कि दबंग लोग अपनी दबंगई दिखाते हुए महिला के प्लाट पर पहुंच गए और वहां पर उत्पात मचाया वही महिला ने आज फिर पूरे घटनाक्रम की शिकायत सदर कोतवाली में की है