मामूली बात को लेकर दबंगों ने मारी महिला सहित चार लोगों को गोली

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–- कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी दबंगों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, फायरिंग में एक महिला सहित चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों ने महिला सहित एक बुजुर्ग की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है,पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला महारी का है, बताया जा रहा है कि नगला महारी के रहने वाले भूरे सिंह की पुत्री की आज बारात आनी थी जिसको लेकर उन्होंने अपने पड़ोसी सत्यवीर से उनके घर के आगे पड़ी कीचड़ को सफाई कराने की बात कही, इसी बात को लेकर भूरे सिंह और सत्यवीर में विवाद हो गया और सत्यवीर अपने पिता मिसाल व भाई सुम्मेर के साथ घर की छत चल गया और फायरिंग करना शुरू कर दी, फायरिंग में भूरे सिंह, उनके चाचा राम अवतार, रिस्तेदार सन्नेग व राम बहादुर सिंह के गोली जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए,
वही फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी सौरभ दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे,और उन्होंने घटना की जानकारी की, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं चिकित्सकों ने महिला सहित एक बुजुर्ग की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।