March 15, 2025

BSP पार्टी के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

 BSP पार्टी के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

बिजनौर/उत्तर प्रदेश :(आसिफ मंसूरी)- बिजनौर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जिला जालौर के ग्राम सुराणा में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र मेघवाल की पीट-पीटकर की गई हत्या को लेकर परिवार को न्याय और आरोपी मनुवादी मास्टर को फांसी की सजा व अनुसूचित जाति जनजाति पर आए दिन हो रहे अत्याचारो को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी बिजनौर को सौंपा

दरअसल आपको बता दें आज बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता बिजनौर कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी बिजनौर को दिया इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान के जिला जालौर के ग्राम सुराणा में अनुसूचित जाति के छात्र इंद्र मेघवाल को प्यास लगने के कारण पानी पीने से भरे मटके को छूने पर मनुवादी विचारधारा के अध्यापक द्वारा छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे समस्त दलित समाज में रोष व्याप्त है राजस्थान सरकार जो कि घटना व राज्य में हो रहे दलितों पर अत्याचार की पूर्ण जानकारी होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि राजस्थान में सरकार के इरादे पर दलित पर जानबूझकर अत्याचार किए जा रहे हैं जिसकी बहुजन समाज पार्टी बिजनौर की यूनिट को निंदा करती हैं। जिसको लेकर आज बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिला अधिकारी बिजनौर को सौंपा और मृतकऔर मनुवादी मास्टर की फांसी की मांग करते हैं व छात्र इंद्र वेघवाल के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग करते हैं।

                                                                     

Bureau