August 9, 2025

सरकारी काम में बाधा और तोड़फोड़ के मुकदमें मेंबीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी गाज़ीपुर कोर्ट में पेश

 सरकारी काम में बाधा और तोड़फोड़ के मुकदमें मेंबीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी गाज़ीपुर कोर्ट में पेश

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)- ख़बर गाजीपुर से है।जहां बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी आज एक पुराने मामले में गाजीपुर के सीजेएम न्यायालय में अपने अधिवक्ताओं के साथ पेश हुए, जहां अदालती कार्रवाई के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने भी पत्रकारों से वार्ता के दौरान कोर्ट पेशी की पुष्टि करते हुए बताया कि आज अदालत में बीते साल 2001 के पुराने मुकदमे में पेश हुआ था, जिसमें न्यायालय ने अगली तारीख 12 दिसम्बर लगाई है, उन्होंने बताया कि देश की न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा भरोसा है, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर जो गैंगस्टर का मामला चल रहा है वो साल् 2005 का है उसमें मैं न्यायालय से बरी हो चुका हूं और उसी मुकदमे को गैंगेस्टर कोर्ट में यहां फिर से चलाया जा रहा है, जिसका कि कोई बेस ही नहीं है, उन्होंने बताया कि यह मुकदमा आधारहीन है इसके खिलाफ में हाई कोर्ट भी गया हूं, जहां आगामी 14 तारीख को कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है और जल्द ही वहां से फैसले की उम्मीद है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in