अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां को बीएसपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी


अयोध्या/उत्तर प्रदेश:–बसपा के वरिष्ठ नेता अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पूर्वांचल के चार मंडल गोरखपुर,बस्ती,देवीपाटन,अयोध्या में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है,रुश्दी मियां के मनोनयन पर पूर्वांचल में कार्यकर्ताओं समर्थकों सहित मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है ।
