March 15, 2025

बसपा प्रत्याशी की जनसभा से विरोधी खेमों में मचा हड़कंप, कई विरादियों ने दिया समर्थन

 बसपा प्रत्याशी की जनसभा से विरोधी खेमों में मचा हड़कंप, कई विरादियों ने दिया समर्थन

बहेड़ी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:–नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रत्याशियों ने बोटरो को रिझाने के लिए जन संपर्क का दौर तेज़ कर दिया है। इसी क्रम में बहेड़ी नगर में बसपा प्रत्याशी के द्वारा अपनी बात को जनता तक आसानी से पहुंचाने के लिए जन सभाओं का दौर भी तेज़ कर दिया है।

शनिवार को बसपा प्रत्याशी फौजुल अज़ीम के पति पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बसपा नेता डॉक्टर नसीम अहमद ने नगर के इस्लाम नगर में अमीर बैंकेट हाल में एक जनसभा को संबोधित किया जहां कई विरादियों ने बसपा के मंच पर पहुंच कर बसपा प्रत्याशी को समर्थन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछली बार नगर की जनता ने उनकी पत्नी को चेयरमैन चुना था तो उन्होंने नगर में विकास की गंगा बहाई थी। नसीम अहमद ने सपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा विधायक ने जनता से विकास करने के नाम पर बोट लेकर जनता को ठगने का काम कर कस्बे को विकास से दूर रखा है। सपा विधायक दो बार विधायक रहे सत्ता में मंत्री रहे लेकिन विकास के नाम पर बहेड़ी के विकास को 20 साल पीछे धकेलने का काम किया है।


बहेड़ी में होने वाले विकास कार्यों को बहेड़ी से हटा कर अपने गृह निवास रिछा और अपना विकास किया है। सपा विधायक के दोहरे चेहरे को जनता भलिभांति जानती है और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है जिसका हिसाब जनता उनके समर्थित प्रत्याशी को हरा कर लेगी।

नसीम अहमद ने साफ लब्जों में दावा किया कि बहेड़ी के चहुमुखी विकास के लिए कई एजेंडे तैयार कर उन्होंने अपनी पत्नी फौजुल अज़ीम को बसपा प्रत्याशी के रूप में एक बार फिर मैदान में उतारा है। जिस तरह बहेड़ी नगर की जनता का उनको समर्थन मिल रहा है वह बहेड़ी नगर में फिर से कस्बे में विकास की गंगा वहा देंगे।

नसीम अहमद ने दावा किया है कि उन्हें नगर के समस्त जाति विशेष के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि आपके बीच और भी प्रत्याशी आएंगे और तरह तरह की बातें भी करेंगे लेकिन किसी के वहकाबे न आएं और हाथी पर मोहर लगाकर उनकी पत्नी फौजुल अज़ीम को भारी मतों से जिताने का काम करें।

अलीम पप्पू ने कहा कि नगर की जनता अब सब जान चुकी है कि कौन नगर का विकास करा सकता है फिर दोबारा जनता बसपा प्रत्याशी को ही अपना नगर पालिका अध्यक्ष चुनेगी।उन्होंने जनता से अपील की कि शांति पूर्ण तरीके से हाथी के सामने वाला बटन दबाकर फौजुल अज़ीम को विजयी बनाकर नसीम अहमद के हाथों को मजबूत करें जिससे नगर का चहुमुखी विकास हो सके।इस अवसर पर भारी तादात में लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in