September 19, 2025
Breaking

क्षतिग्रस्त फसल मुआवजा दिलाने के लिये तहसील में दलाल सक्रिय

 क्षतिग्रस्त फसल मुआवजा दिलाने के लिये तहसील में दलाल सक्रिय


गरौठा/झांसी:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– अतिवृष्टि के कारण जनपद झांसी में क्षतिग्रस्त फसलों के लिये शासन द्वारा घोषित मुआवजा दिलाने के लिये तहसील में दलाल सक्रिय हैं और वे मुआवजे के लिये किसानों से धनराशि मांग रहे हैं ताकि उनका मुआवजा फीड किया जा सके। तहसील में मुआवजा फीडिंग के लिये उमड़ रही किसानों की भीड़ को देखते हुए दलाल सक्रिय हैं और लेखपाल किसानों की फीडिंग सीधे नहीं कर रहे हैं। लेखपाल दरवाजा बंद करके बैठ जाते हैं और बाहर दलाल सैटिंग कर लिस्ट उनको दे रहे हैं , उसी के अनुसार मुआवजे की फीडिंग की जा रही है। विकास खंड बामौर के ग्राम गढ़वई गांव के किसान रामप्रताप पटेल के अनुसार वे तीन दिनों से अपना मुआवजा फीड करवाने के लिये तहसील के चक्कर लगा रहे हैं परन्तु लेखपाल मुकेश उसे नहीं मिल रहा है और एक कमरे में अंदर से बंद करके बैठा रहता है। रामप्रताप के अनुसार उक्त लेखपाल के पास रिंया, गढ़वई और दखनेश्वर का कार्यभार है और लेखपाल ने कभी क्षेत्र में जाकर सर्वे नहीं किया। उसका दलाल नीरज किसानों से 500 रुपये से 1000 रुपये लेकर उक्त लेखपाल को मुआवजा फीडिंग वाले किसानों की सूची दे रहा है जिसके अनुसार लेखपाल लिस्ट बना रहा है। इसी प्रकार का आरोप गांव के किसान विजय, श्याम, प्रकाश और भारत ने लगाया है और दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिससे किसानों का शोषण बंद हो सके।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in