ब्रेकिंग न्यूज़ झांसी टहरौली मेन रोड गड़ीकरगाय के पास महिला से लूट टहरौली पुलिस नाकाम

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– .जिला झांसी तहसील टहरौली रोड गड़ीकरगाय के पास बाइक सवारों ने महिला के साथ की लूटपाट जेसी घटना को अंजाम महिला का पर्स व मोबाइल व नगदी ₹20000 व मंगलसूत्र कानों के फूल महिला जब गुरसराय से जब पसराई जा रही थी लगभग रात्रि 10:00 बजे के आसपास की घटना तभी बाइक सवार पीछे से आए आंखों में मिर्ची डाल लूट जैसी घटना को अंजाम दिया और महिला बुरी तरह से घायल हो गई जबकि स्थानीय लोगों के मुताबिक मेन रोड पर लूट जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन टहरौली पुलिस लूट जैसी घटनाओं को रोकने में नाकाम