परसा में स्कूल के पास छात्रा को बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर हुई गम्भीर रूप से घायल,ग्रामीणों ने लगाए अध्यापक पर लापरवाही का आरोप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– आपको बता दें तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा के कंपोजिट विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा को अध्यापक द्वारा जब धमकाया तो विद्यालय से निकलने को कहा गया तो छात्रा घबराकर सड़क की ओर भागी तो टहरौली की ओर से आ रही बोलेरो ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं छात्रा के परिजनों एवं ग्रामीणों ने अध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब अध्यापक ने छात्रा को धमकाया और विद्यालय से निकलने को कहा तो छात्रा सड़क की ओर घबराकर भागी जिससे विद्यालय टाइम में विद्यालय के फाटक बंद ना होने के कारण यह दुर्घटना घटित हुईं है ग्रामीणों ने विद्यालय में तैनात अध्यापको पर लगाए गम्भीर आरोप परसा ग्राम का कंपोजिंट स्कूल हमेशा चर्चाओं में रहता है।