August 10, 2025

कमरे में मिला बी एच ई एल सविंदा कर्मी का शव, दो दिन से आ रही बदबू

 कमरे में मिला बी एच ई एल सविंदा कर्मी का शव, दो दिन से आ रही बदबू

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी में बी एच ई एल चौकी क्षेत्र में संविदा कर्मी दिनेश सक्सेना का शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैली गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया गया है कि मृतक दिनेश सक्सेना बी एच ई एल में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था। तथा शराब पीने का आदि था। एवम पिछले दो दिन से खुद को कमरे में बंद कर रखा था। एवम जब कमरे से बदबू आने लगी तो कालोनी के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंचीं तो दिनेश का शव पड़ा मिला। जिसके बाद शव को कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in