मंत्री मंडल ने किया जिला महिला अस्पताल का दौरा, महिला सीएमएस को लगाई फटकार

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–मंत्री मंडल ने किया जिला महिला अस्पताल का दौरा वही निरीक्षण के दौरान महिला जिला अस्पताल में मिली खामियां और शिकायतों को लेकर महिला सीएमएस को लगाई फटकार, सदर विधायक और लोगो की शिकायत पर नाराज हुए मंत्री, डीएम को दिए जांच के आदेश, पूर्व में भी महिला अस्पताल की सीएमएस पर लगे थे अवैध वसूली के आरोप, राकेश सचान और अनूप प्रधान पहुंचे जिला महिला अस्पताल, वही आलाधिकारी मौके मौजूद।