August 10, 2025

दो पक्षों में खुनी संघर्ष दस लोग घायल

 दो पक्षों में खुनी संघर्ष दस लोग घायल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–दो पक्षों में खुनी संघर्ष दस लोग घायल इस संघर्ष से एरच थाना पुलिस पर लग रहे हैं सवालिया निशान घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है झांसी मामला एरच थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है , कैमरे में कैद वीडियो में आप देख सकते हैं फिलहाल पुलिस का खूनी संघर्ष पर नियंत्रण बिल्कुल भी होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा हे घायलों को मेडिकल मे भर्ती कराया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in